Long Hair Tips: भारतीय महिलाओं को लंबे बाल रखना काफी पसंद है, और हो भी क्यूं ना लंबे घने बाल महिलाओं की पहचान जो है। क्या आप भी आपके बालों को आपके घुटनों तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है, लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है।
और आप आपके बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाना चाहते है, तो आप आपके बालों में प्याज के रस और साथ ही नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि प्याज के रस और नारियल तेल के अंदर ऐसे कई पौष्टिक तत्व मौजूद होता है, जो की बालों को काफी तेजी से लंबा साथ ही घना करने में मदद करता है।
Long Hair Tips: प्याज के रस और नारियल तेल का ऐसे करें इस्तेमाल
क्या आप आपके बालों को आपके घुटनों तक या फिर आपके कमर तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है, लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी धीमा है। तो बता दे कि सभी के बालों का ग्रोथ एक जैसा नहीं होता है।
जहां किसी के बालों का ग्रोथ बहुत ही ज्यादा फास्ट होता है, तो वहीं किसी के बालों का ग्रोथ काफी धीमा होता है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी है जिससे हम हमारे बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से लंबा और घना कर सकते है।
आप आपके बालों को जल्द से जल्द लंबा साथ ही घना करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है, बता दे की प्याज के रस के अंदर काफी अधिक मात्रा में सल्फर होता है। जो बालों के ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा अच्छा है।
आप यदि 2 छोटे साइज के प्याज को पीस कर उसके रस को निकालकर प्याज के रस में 1 से 2 चम्मच के करीब नारियल तेल मिलाते है, फिर उस मिश्रण को हफ्ते में 2 से 3 दिन बालों में अच्छे से लगाते है, तो आप आपके।
बालों को काफी तेजी से लंबा साथ ही घना कर सकते है। बता दे कि इस मिश्रण यदि आप हफ्ते में सिर्फ 2 दिन भी लगाते है, तो भी आपको इस मिश्रण का रिजल्ट 1 महीने में देखने को मिल जाएगा। और आप चाहे तो इस मिश्रण के अंदर 1 विटामिन E कैप्सूल के लिक्वड को भी डाल सकते है, क्यूंकि बता दे की विटामिन E भी हमारे बालों में लिए काफी फायदेमंद है।
Read More:
- Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, मिलेगी 400cc की इंजन!
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!
- 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ POCO M7 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस