Top 5 Best Couple Place in Delhi: दिल्ली में गर्लफ्रेंड के साथ घूमने वाली 5 सबसे अच्छी जगह

By
Last updated:
Follow Us

Top 5 Best Couple Place in Delhi: दोस्तों अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने दोस्त के साथ दिल्ली में रहते हैं। और आप दिल्ली में ब्यूटीफुल और अच्छे जगह पर घूमना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की 5 ऐसी ब्यूटीफुल जगह के बारे में बताएंगे जहां पर अपने फ्रेंड के साथ तो जा ही सकते हैं। लेकिन अगर एक कपल है और आप अपनी पार्टनर के साथ जाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जगह आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है।

Hauz Khas

इस लिस्ट में जो पहले नंबर पर जगह आता है इसका नाम है Hauz Khas. अगर आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो आप इस जगह पर आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास आ सकते हैं। तथा वहां से आपको कुछ डोरी पैदल चलना पड़ता है इस जगह पर आने के लिए आपको टिकट लेना पड़ता है जिसका एंट्री फीस केवल ₹20 है तथा अगर आप इस जगह पर आते हैं तो आप इस किले के बगल में एक पार्क में जा सकते हैं जो काफी अच्छा और ब्यूटीफुल जगह है जिसका नाम डियर पार्क है।

Top 5 Best Couple Place in Delhi
Top 5 Best Couple Place in Delhi

Lodi Garden

इस लिस्ट के जो दूसरे नंबर पर जगह आता है उसका नाम है लोधी गार्डन। अगर आप इस जगह पर अपनी पार्टनर के साथ आते हैं तो आपको काफी बढ़िया फील होगा क्योंकि इस जगह में आपको घूमने के लिए एक काफी लंबा चौड़ा जगह देखने को मिल जाएगा। जहां पर आपको सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे और कुछ केले नजर आएंगे तथा यहां पर एक छोटा सा तालाब भी है. जिसमें आपको बत्तख देखने को मिलेंगे इस जगह आने के लिए आपके नजदीकी मेट्रो स्टेशन जोर बाग आना होगा।

The Garden of Five Scenes

इसके पास तीसरे नंबर पर जो जगह आता है इस जगह का नाम है द गार्डन ऑफ फाइव सींस. इस जगह को स्पेशल कपल के लिए बनाया गया है तथा जब आप यहां पर आएंगे तो चारों तरफ आपको सिर्फ कपल ही कपल नजर आएंगे। इस जगह पर आने के लिए आपके नजदीकी मेट्रो स्टेशन सकेत आना पड़ेगा, तथा इसके लिए आपको ₹50 का एंट्री टिकट भी लेना पड़ता है।

Buddha Garden

आप चौथे नंबर अभी जो जगह आता है इस जगह का नाम है बुद्ध गार्डन। यह दिल्ली में धौला कुआं के पास में है अगर आप इस जगह पर आना चाहते हैं तो आप नजदीकी मेट्रो स्टेशन धौला कुआं आ सकते हैं. जिसके लिए आप एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा यह जगह भी स्पेशल कपल के लिए है, तो आप अपनी कपल के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए इस जगह पर आ सकते हैं।

Humayun’s Tomb

अब इस लिस्ट के पांचवें नंबर में जो जगह आता है इस जगह का नाम है हुमायूं टॉन्ब यह एक किला है जो की काफी पुराना है और इस जगह पर लोग घूमने के लिए आया करते हैं। इस जगह पर आप अपनी फैमिली के साथ या फिर अपनी किसी पार्टनर के साथ भी आ सकते हैं। इस जगह पर आने के लिए आपको टिकट लेना पड़ता है जिसके लिए आपको लगभग ₹40 एंट्री फीस देना पड़ेगा। और यहां पर आपको बहुत अच्छी-अच्छी और सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे जहां पर आप काफी अच्छी खासी तस्वीर भी निकाल सकते हैं।

Also Read

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]