Top 5 Horror Place in India: भारत की 5 ऐसी भूतिया जगह जहॉं गलती से भी अकेले जाने की कोशिश ना करें!

By
On:
Follow Us

Top 5 Horror Place in India : दोस्तों अगर आपको घूमने फिरने का शौक है और आप एक ऐसे टूरिस्ट व्यक्ती है जिन्हें एडवेंचर करना कुछ ज्यादा ही पसंद है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए 5 ऐसी जगह बताने जा रहे हैं। जहां कुछ ज्यादा ही एडवेंचर हो जाता है मतलब कि, अगर आप इन जगहों पर जाते हैं तो आपके पतलून तक गीली हो सकती है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं भारत की 5 सबसे भूतिया और डरावनी जगह के बारे में।

Kuldhara

दोस्तों पांचवें नंबर में जो हमारे पास नाम आता है यह राजस्थान राज्य में बसे एक छोटे से गांव का नाम है इसका नाम है कुलधरा। इस गांव की कहानी यह है कि यहां पर रातों-रात सभी लोग गायब हो गए। और आज तक यहां पर कोई भी बस नहीं पाया और अभी भी यहां पर रात को आत्माओं को महसूस किया जा सकता है।

Top 5 Horror Place in India
Top 5 Horror Place in India

Jamali Kamali Masjid Delhi

दोस्तों चौथे नंबर भेजो आता है यह दिल्ली पर स्थित है और इस जगह का नाम जमाली के माली मस्जिद है। माना जाता है कि सूरज डूबने के बाद इस जगह में जाने के बाद जिनो के थप्पड़ पढ़ते हैं।

Shaniwar Wada Fort

अब तीसरे नंबर में जो जगह आता है इस जगह का नाम है शनिवार वाड़ा यह महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। और इस जगह का मान्यता यह है कि अगर यहां पर कोई भी सूर्यास्त के बाद जाता है तो यहां पर सीखने और चिल्लाने की आवाज आती है। तथा यह जगह सीधे-सीधे बाजीराव से वास्ता रखना है।

Brij Bhawan Rajasthan

आप दूसरे नंबर में जो हमारे पास जगह आता है इस जगह का नाम है ब्रिज भवन जो की राजस्थान में स्थित है और कहा जाता है। कि इस महल का मालिक का आत्मा आज भी लोगों को दिखाई देता है और जो कोई भी यहां पर सिगरेट या फिर कोई भी नशा करने की कोशिश करता है तो उसकी आत्मा लोगों को परेशान करती है।

Mayong Village

अब आज किस आर्टिकल में जो हमारे पास सबसे पहले नंबर पर जगह आता है यह अब तक का सबसे खतरनाक जगह में से एक है इस जगह का नाम है mayong. यह गांव असम में स्थित है. और माना जाता है कि इस गांव में जो कोई भी चाहता है काली जादू की मदद से उसे जानवर में बदल दिया जाता है और वहीं पर हमेशा के लिए कैद कर दिया जाता है।

Also Read

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]