चार्जिंग की टेंशन खत्म! Honor X80 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी 10,000mAh बैटरी

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

स्मार्टफोन मार्केट में फिर से हलचल मचने वाली है क्योंकि Honor जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Honor X80 लॉन्च कर सकता है। इस फोन में 10,000mAh की जबरदस्त बैटरी दी जाएगी, जो अब तक किसी लो-मिडरेंज स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिली है। लीक्स में इस फोन की कुछ खास स्पेसिफिकेश सामने आई हैं, जिससे पता लगता है कि ये फोन पावरबैंक जैसा होगा।

Honor X80 की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक

Honor X80 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा इसकी कीमत को लेकर हुआ है। इसकी कीमत लगभग 1000 युआन के आसपास रखी जा सकती है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 12,000 रुपये होती है। इतनी कम कीमत में इतना बढ़िया फोन मिलना एक चिकने वाली खबर है। इससे पता लगता है कि इस फोन को कंपनी लो-मिडरेंज पेश करेगी। लॉन्च से पहले ही ये फोन सोशल मीडिया और टेक कम्युनिटी में काफी मशहूर हो गया है।

Honor X80 Upcoming

10,000mAh बैटरी होगी सबसे बड़ा हाइलाइट

Honor X80 को इतना मशहूर करने में सबसे बड़ा हाथ इसकी बैटरी का है। क्योंकि इतनी कम कीमत में कंपनी इस फोन में 10,000mAh की बड़ी बैटरी देगी। इससे पहले आमतौर पर इस सेगमेंट में 5000mAh या 6000mAh बैटरी देखने को मिली है। लेकिन Honor X80 इस मामले में बिल्कुल अलग लेवल पर जाता नजर आ रहा है। इसके साथ ही इस फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

बड़ा 6.81 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा

डिस्प्ले की बात करें तो Honor X80 में 6.81 इंच का बड़ा 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक, इसमें फ्लैट LTPS डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसके कॉर्नर राउंडेड होंगे। इस फोन का स्क्रीन साइज बड़ा होगा और साथ ही इसमें हाई रेजोल्यूशन मिलेगा जिससे वीडियो गेम खेलना हो या वीडियो देखना दोनों का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहेगा। परफॉर्मेंस के लिए Honor X80 में Snapdragon 7 सीरीज का चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है।

Honor X80 Upcoming

Honor X80 अगर वाकई 10,000mAh बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ 12,000 रुपये के आसपास लॉन्च होता है, तो यह मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में नया कंपटीशन पैदा कर सकता है। ये खबरें सिर्फ रिपोर्ट के आधार पर सही खबर तो इस फोन के लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You