Lava Blaze Duo 3 भारत में जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, बजट सेगमेंट में बदलेगा गेम

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

कंपनी ने फिलहाल फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर और Amazon लिस्टिंग से यह साफ है कि यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही एंट्री ले सकता है। खास बात यह है कि Lava Blaze Duo 3 को बजट सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई खास जानकारी साझा नहीं की है।

Lava Blaze Duo 3 का डिजाइन टीजर में आया सामने

Lava ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Lava Blaze Duo 3 का ऑफिशियल टीजर शेयर किया है। इस टीजर के सामने आने से इस फोन के डिज़ाइन का अंदाजा हुआ है। ये फोन टीजर में ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। फोन के पीछे रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके साथ एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है।

Lava Blaze Duo 3

अंदाजा लगाया जा रहा है कि AI-बेस्ड 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट के बगल में दिया गया यह रियर डिस्प्ले फोन को प्रीमियम लुक देता है। यह डिजाइन काफी हद तक Lava Blaze Duo 5G और कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से मिलता-जुलता नजर आता है।

Amazon लिस्टिंग से कन्फर्म हुए फीचर्स

Lava Blaze Duo 3 को Amazon पर Moonlight Black कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी वजह से इस फोन के कई हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म हो चुके हैं। लिस्टिंग के हिसाब से यह फोन Android 15 पर काम करेगा। इस फोन में 6.6-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फोन की डिस्पले पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जा सकती है। इससे आपको आउटडोर विजिबिलिटी काफी अच्छी मिलेगी।

कैमरा और बैटरी में भी दम

कैमरा सेक्शन की बात करें तो कैमरे के बारे में सामने आने वाली खबरों में बताया जा रहा है कि Lava Blaze Duo 3 में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX752 रियर कैमरा दिया गया है, जो AI फीचर्स के सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें। आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। जिससे इसका यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा। साथ ही इस बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।

Lava Blaze Duo 3

Lava Blaze Duo 3 के टीजर के जारी होने से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 5g मार्केट तहलका मचाने वाला है। उम्मीद है कंपनी जल्दी ही इस फोन को लॉन्च करेगी। जिससे 5g यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You