Samsung फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 का इंतजार करने वालों का इंतजार अब खत्म हो सकता है। क्योंकि नई रिपोर्ट्स के हिसाब से कंपनी इस फोन की मार्च में सेल शुरू करने वाली है। इस नई रिपोर्ट के हिसाब से कंपनी इस फोन को फरवरी में लॉन्च कर सकती है। जिसके बाद मार्च से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
Galaxy S26 सीरीज में होंगे तीन दमदार मॉडल
सामने आने वाले खबरों के हिसाब से Samsung अपनी इस सीरीज में तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करेगा। जिसमें नीचे दिए गए तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।
- Samsung Galaxy S26
- Samsung Galaxy S26+
- Samsung Galaxy S26 Ultra
खबरों के हिसाब से Galaxy S26 Ultra को सीरीज का सबसे प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन माना जाएगा। इस फोन में बड़े अपग्रेड और तगड़े फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

Exynos 2600 चिपसेट से मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy S26 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका नया प्रोसेसर हो सकता है। रिपोर्ट्स कह रही हैं कि कंपनी इस सीरीज में Exynos 2600 chipset का इस्तेमाल कर सकती है। यह Samsung का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट बताया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों के मामले में बड़ा सुधार लेकर आ सकता है।
साथ ही खबरों में ये भी बताया गया है कि चुनिंदा देशों में ही Exynos 2600 के साथ Galaxy S26 मॉडल्स पेश किए जाएंगे। बाकी ज्यादातर मार्केट्स में Samsung अपने स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
AI फीचर्स होंगे पहले से ज्यादा एडवांस
Samsung Galaxy S26 सीरीज में इस बार AI फीचर्स पर खास ध्यान दे रहा है। कम्पनी अब अपने स्मार्टफोन में नए AI फीचर्स जोड़ेगी। जिससे फोन ज्यादा पावरफुल हो जाएगा और परफॉर्मेंस भी बेहतर देगा। साथ ही फोन की कैमरा क्वालिटी, बैटरी मैनेजमेंट और ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाया जाएगा।

इस फोन में AI फोटो एडिटिंग, स्मार्ट बैकग्राउंड ब्लर, रियल-टाइम ट्रांसलेशन और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Samsung पहले ही Galaxy AI को लेकर बड़ा फोकस दिखा चुका है और S26 सीरीज में इसे और ज्यादा एडवांस किया जा सकता है।
Galaxy S26 सीरीज की कीमत को लेकर भी यही खबरे सामने आई हैं कि फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत भी अच्छी हो सकती है। मतलब ये फोन काफी हाई परफॉर्मेंस और प्रीमियम सेगमेंट में उतरेगा। महंगे हार्डवेयर और लेटेस्ट प्रोसेसर की वजह से Samsung अपने नए फ्लैगशिप की कीमत पिछले मॉडल्स से ज्यादा रख सकती है। फिलहाल यह सभी जानकारियां लीक्स और टिप्स्टर्स के दावों पर आधारित हैं। आधिकारिक जानकारी Galaxy Unpacked Event के दौरान ही सामने आएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- OnePlus का बड़ा मास्टरस्ट्रोक! OnePlus 16 Series में फिर दिखेगा Pro लेवल फ्लैगशिप फोन
- Royal Enfield Himalayan 450: पहाड़ों और लंबी यात्राओं की परफेक्ट एडवेंचर बाइक, मिलेगी मात्र इतने में
- Lava के नए स्मार्टफोन की पहली झलक आई सामने, Dual Display ने बढ़ाया यूज़र्स का क्रेज






















