Hair Mask: डेंड्रफ की प्रॉब्लम आज कल बहुत आम हो चुकी है। डेंड्रफ की ही वजह से स्कैल्प में खुजली, रूखापन और बालों की कमजोरी जैसी परेशानियां सामने आती हैं। ऐसे में अगर आप केमिकल से युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो आपको आयुर्वेदिक हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम नीम और दही से बनने वाले हेयर मास्क बनाना सिखाएंगे।
डैंड्रफ रिलीफ के लिए सबसे असरदार तरीका
नीम और दही से बनने वाला हेयर मास्क स्कैल्प के लिए एक प्राकृतिक ऑप्शन है। इस हेयर मास्क में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ और मॉइस्चराइज रखते हैं। इसके अलावा दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और हाइड्रेटिंग गुण रुखे पन और खुजली दोनों को कम करते हैं। हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या में काफी राहत मिलती है।

घर पर नीम और दही का हेयर मास्क कैसे बनाएं?
इस हेयर मास्क को तैयार करना बहुत आसान है। इसके के लिए सबसे पहले मुट्ठीभर नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद इसमें 2 चम्मच नीम पेस्ट, 1 कप दही, 1 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 5-6 बूंदें रोजमेरी ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें। जब टाइम पूरा हो जाए तो सिर को हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें।
नीम और दही के हेयर मास्क के फायदे
यह हेयर मास्क डेंड्रफ को कम करने में मेड करता है। ये मास्क साथ में रूखेपन की समस्या और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का इलाज करता है। नीम के एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं। दही बालों को मॉइस्चराइज करता है और रूखेपन को दूर करता है। एलोवेरा जेल स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है। रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें मजबूत बनाता है।
बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने में मदद
इस हेयर मास्क में मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। ये मास्क बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने का काम करता है। अगर आप इस मास्क को लगातार लगाते हैं, तो बाल मजबूत होते हैं। साथ ही डेंड्रफ, खुजली और रूखेपन की समस्या खत्म होती है। यह बालों को लंबा और घना बनाने में भी मदद करता है।

ज़रूरी सावधानियां और पैच टेस्ट
सभी लोग इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर इसका उपयोग न करें। अगर ज्यादा डैंड्रफ की परेशानी है या बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। इस मास्क को केवल हफ्ते में एक बार लगाना काफी है। इससे बालों की सेहत लंबे समय तक बनी रहती है। नीम और दही का हेयर मास्क डैंड्रफ की समस्या से राहत देता है। बालों को जड़ों से पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करता है। बाल मजबूत, घने, सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित ऑप्शन है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Redmi K90 Pro Max लॉन्च डेट कन्फर्म, 27 अक्टूबर को मचाएगा धमाल अपने पावरफुल फीचर्स के साथ
- Hair mask: सर्दियों में स्कैल्प ड्राई होकर बनाता है डैंड्रफ? आज़माएं ये 2 आसान हेयर मास्क
- Hair Care: बदलते मौसम में डैंड्रफ की बढ़ी परेशानी, जानें एक्सपर्ट से स्कैल्प को हेल्दी रखने के आसान उपाय























