Castor Oil को आपने बहुत से लोगों को त्वचा और बालों पर इस्तेमाल करते तो देखा ही होगा जहां इसे चेहरे और बालों पर लगाया जाता है वहीं इसका इस्तेमाल बहुत से लोग खाने के लिए भी करते हैं क्योंकि यह स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है। इसमें बहुत से पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें ओमेगा 6 और 9 जैसे हेल्दी फैट्स भी मौजूद होते हैं साथ ही इसमें विटामिन ई की अच्छी मात्रा भी पाई जाती है जो इसे एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में पेश करती है।
इसके अलावा भी Castor Oil में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और आप स्वस्थ रह पाते हैं। अगर आप नियमित चेहरे पर इस तेल को लगाते हैं तो इससे एलर्जी, कील मुंहासे और दाग धब्बे जैसे समस्याएं दूर हो सकती हैं। जिस तरह चेहरे के लिए यह असरदार साबित होता है इसी तरह यह होठों के लिए भी असरदार होता है। होंटो पर रोजाना अरंडी का तेल लगाने से आपके होंठ कोमल, गुलाबी और खूबसूरत बनते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इसका उपयोग होठों पर किस तरह से किया जा सकता है।
होठों पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे
Castor Oil होटों पर लगाने से हमारे होट मुलायम और गुलाबी होते हैं यह डेड स्किन को साफ करता है। होंटों की ड्राइनेस को दूर करता है इसके नियमित इस्तमाल से होंटों के आपस की पिगमेंटेशन दूर होती है। अरंडी के तेल के इस्तेमाल से हमारे हॉट नेचरली मॉइश्चराइज रहते हैं और हाइड्रेट भी रहते हैं फटे होठों से यह हमें छुटकारा दिलाता है यह हमारे काले चपटे होठों की समस्याओं को भी दूर करता है इसके रेगुलर इस्तमाल से धीरे-धीरे होठों की रंगत नेचुरल गुलाबी होने लगती है।
होठों पर Castor Oil को कैसे लगाएं?
अरंडी के तेल का उपयोग आप सीधे तौर पर भी होठों पर लगाकर कर सकते हैं इसके लिए आपको बस एक से दो बूंद तेल की लेनी है और उसे होठों पर लगाकर कुछ मिनट तक इसकी मसाज करनी है उसके बाद इसे ऐसे ही छोड़ देना है इसे आप नियमित तौर पर लगा सकते हैं। Castor Oil को आप घर से बाहर निकलते वक्त क्या रात को सोते वक्त लगा सकते हैं। इसके अलावा भी आप अरंडी के तेल से बने लिप बाम खरीद कर इसकी जगह पर उनका उपयोग कर सकते हैं।
अरंडी के तेल से लिप बाम बनाना भी बहुत आसान होता है यदि आप बाजार से खरीद कर लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक पेन में एक छोटा सा टुकड़ा शिया बटर का डालना है और इसे गर्म करके पिगला लेना है उसके बाद गैस बंद कर दें और इसमें एक से दो चम्मच अरंडी का तेल मिला कर कोई एक और अन्य तेल और शहद डालकर मिलाएं। अब बस आपका लिप बाम बनकर बिकुल तैयार हो चुका है आप इसे नियमित रूप से अपने होठों पर लगा सकते हैं और पा सकते हैं नेचुरल और गुलाबी होठ।
इन्हे भी पढें:
- Amitabh Bachchan Diet and Fitness Plan: अमिताभ बच्चन के डाइट सीक्रेट्स जानकर रह जाएंगे हैरान
- Tips For Healthy Lifestyle: स्वस्थ जीवनशैली के ये 4 आसान टिप्स बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
- Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी कैसे रखें? जानें 5 आसान टिप्स