Tourist Destination For Winter: सर्दियों के सीजन में देश में घूमने लायक सबसे खूबसूरत जगह

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

Tourist Destination For Winter: सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस सर्दी यदि आप भी अपने परिवार अपने दोस्त या फिर रिश्तेदारों के संग भारत के सुंदर-सुंदर जगह पर घूमने जाना चाहते हैं। परंतु यही नहीं पता कि सर्दियों के मौसम में इंडिया के अंदर कौन-कौन से ऐसी जगह है, जो सबसे ज्यादा खूबसूरत होते हैं और जहां पर आपको स्नोफॉल स्नो एक्टिविटी और सुंदर नजारों का भी मजा मिलेगा तो चलिए आज मैं आपको इसके बारे में बताता हूं।

सर्दियों में घूमने गुलमर्ग

सर्दियों के सीजन में यदि आप स्नोफॉल स्नो एक्टिविटी और सफेद बरफो से झुकी हुई ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का नजारा का लुक उठाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको कश्मीर में स्थित गुलमर्ग घूमने आपको जाना चाहिए। सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग भारत की सबसे सुंदर डेस्टिनेशन बन जाती है जहां पर लाखों की तादात में लोग घूमने आते हैं।

बेहद खूबसूरत है शिमला

Tourist Destination For Winter

इंडिया के भीतर यदि आप ऊंचे पहाड़ स्नोफॉल स्नो एक्टिविटी और सुंदर नजारों का आनंद सर्दियों के मौसम में लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला जरूर जाना चाहिए। आपको बता दे कि सर्दियों में घूमने लायक जगह मेंसे शिमला सबसे बेहतर जगह में से एक है जहां पर आप बजट में जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Rice Water: झड़ते और कमजोर बालों के लिए वरदान! जानें इसे इस्तेमाल करने का सबसे असरदार तरीका

उत्तराखंड में स्थित है औली

इंडिया में हिमालय के गोद में बसी उत्तराखंड आज के समय में यहां पर घूमने लायक बहुत से जगह हैं। यदि आप सर्दियों में उत्तराखंड घूमने जाते हैं तो आपको जो ही विकसित करना चाहिए जहां पर आपको स्नोफॉल स्नो एक्टिविटी और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जो की विंटर में घूमने लायक सबसे बेहतर जगह में से है।

सर्दी में घूमने मनाली

यदि आप इंडिया के सबसे फेमस और सबसे ज्यादा खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं इस सर्दी तो ऐसे में आपको मनाली जाना चाहिए हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर मनाली है, जो की विंटर के सीजन में जन्नत की तरह लगता है  यहां पर आप स्नो एक्टिविटी स्नोफॉल का नजारा आसानी से उठा सकते हैं जो सर्दियों में घूमने लायक सबसे बेहतर जगह है।

यह भी पढ़ें  Aloe Vera Gel Face Pack, घर पर बनाएँ और इसके लाभ उठाएँ