50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ Moto G05 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Moto G05 Launch Date: Motorola ने ग्लोबल मार्केट में बजट प्राइस रेंज में आपने नए स्मार्टफोन Moto G05 को हाल ही में लॉन्च किया था। अब बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है, Motorola के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 50MP कैमरा के साथ 5200mAh बैटरी देखने को मिलता है। 

सिर्फ जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी ही नहीं बल्कि Motorola के इस स्मार्टफोन पर 12GB तक RAM भी देखने को मिलता है। इस बजट स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च डेट Motorola ने कन्फर्म कर दिया है। तो चलिए Moto G05 Specifications और साथ ही बजट स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में अच्छे से जानते है। 

Moto G05 Launch Date 

Moto G05 Launch Date 
Moto G05 Launch Date

Moto G05 स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। और अब इस स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। यदि Moto G05 Launch Date की बात करें, तो यह बजट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 7 जनवरी को दोपहर के 12 बजे लॉन्च होने वाला है। 

Moto G05 Display 

Moto G05 के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी प्रीमियम डिजाइन और साथ ही काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Moto G05 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का एचडी प्लस बढ़ा सा डिस्प्ले दिया गया है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  नए साल के बाद भी ₹8,000 की बड़ी डिस्काउंट पर मिल रही 12GB रैम वाली Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन

Moto G05 Specifications 

Moto G05 Specifications 
Moto G05 Specifications

Moto G05 के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Moto G05 Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर Mediatek Helio G81 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने वाला है। वहीं इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Moto G05 Camera 

Moto G05 Camera 
Moto G05 Camera

Moto G05 स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Moto G05 Camera की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। और वहीं इसके फ्रंट पर हमें सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  7000mAH बैटरी और 350MP कैमरा के साथ मिलेगा सुपरफास्ट परफॉर्मेंस, खरीदे न्यू Vivo का 5G Smartphone

Moto G05 Battery 

Moto G05 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Moto G05 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5200mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 20W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  5000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 50i स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।