Revolt RV1 Price: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक को लोग अब काफी पसंद कर रहे है। इसी को देखते हुए Revolt ने भारत में आपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Revolt RV1 है।
Revolt RV1 के इस Electric Bike में हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 160km की दमदार रेंज भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को Revolt ने काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। तो चलिए Revolt RV1 Battery और फीचर्स के बारे में जानते है।
Revolt RV1 Design
Revolt RV1 एक बहुत ही सस्ता इलेक्ट्रिक बाइक है, यदि आपका बजट कम है। तो आप Revolt RV1 Electric Bike को खरीदने के बारे में सोच सकते है, क्यूंकि Revolt के इस बाइक में हमें किफायती कीमत में पावरफुल Performance और साथ ही काफी स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में LED हैडलाइट, टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
Revolt RV1 Price
Revolt RV1 के इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। यदि हम Revolt RV1 Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत भारत में ₹74,990 से शुरू होती है। जो की इस EV Bike की एक्स शोरूम कीमत है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें एक टॉप वेरिएंट भी देखने को मिलता है, जिसका नाम Revolt RV1+ है।
Revolt RV1 Battery
Revolt RV1 के इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें किफायती कीमत में सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन और दमदार Performance ही नहीं बल्कि हमें काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Revolt RV1 Battery की बात करें, तो Revolt के तरफ से इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक में 2.2KWh की बैटरी दी गई है। जो की IP67 के रेटिंग साथ आता है। वहीं इस बाइक में 2.8kW का मोटर देखने को मिलता है।
Revolt RV1 Range
Revolt RV1 के इस Electric Bike में आपको जो Battery देखने को मिलता है, वह एक Lithium Ion बैटरी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को हम 0 से 80% तक Fast Charging के जरिए सिर्फ 2.15 घंटे में पूरा कर सकते है। इस बाइक में 160km की Range देखने को मिलता है।
Revolt RV1 Features
यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेने के बारे में सोच रहे है, लेकिन बजट यदि कम है तो आप Revolt RV1 के इस Electric Bike को खरीदने का प्लान बना सकते है। क्यूंकि इस बाइक में हमें किफायती कीमत में कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाते है। यदि हम Revolt RV1 Features के बारे में बताएं तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हैडलाइट, LED टेललाइट, Telescopic Forks जैसे कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाता है।
- सिर्फ ₹9,899 में शुरू हुई Infinix XPAD की सेल, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- 16GB RAM के साथ iQOO 13 भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- यह है Motorola के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- 48MP AI कैमरा और 8GB तक RAM के साथ Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस