Motorola जल्दी ही भारतीय बाज़ार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर सकता है। इस फोन को इसी महीने के शुरू में CES 2026 में पेश किया गया था। अब इससे जुड़ी कई ज़रूरी जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिससे पता लगा है कि इस फोन का लॉन्च अब ज्याद दूर नहीं रह है। आइए सामने आने वाली नई खबरों पर एक नज़र डालते हैं।
भारत में Motorola Signature का प्राइस लीक
इस फोन से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं। लीकर के हिसाब से यह फोन 23 जनवरी 2026 को लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी बात सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी इसके 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की बॉक्स प्राइस 84,999 रुपये रखेगी। लेकिन आपको बताते चले कि ये खबरें ऑफिशियल नहीं है। ये सभी खबरें सिर्फ लीक में सामने आई हैं।

Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट लाइव
Motorola Signature की भारत में एंट्री की खबर इस वजह से ज्यादा फैली है क्योंकि कंपनी Flipkart पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है। अक्सर ऐसा देखा गया है। माइक्रोसाइट तभी लाइव की जाती है, जब फोन को जल्दी ही लॉन्च किया जाना होता है। इससे भी पता चलता है कि कंपनी इस फोन को जल्दी ही लॉन्च करेगी।
कंपनी ने जो टीजर लॉन्च किया है उसके हिसाब से तो Motorola Signature को भारत में दो Pantone-curated कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इनमें Martini Olive और Carbon कलर शामिल हैं। इसके डिज़ाइन की बात की जाए तो इस फोन के पीछे स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इससे इसका डिज़ाइन ज़्यादा आकर्षक और प्रीमियम फील देगा।
कैमरा और डिजाइन पर खास फोकस
Motorola Signature में फोटोग्राफी के लिए अच्छा सेटअप दिया है। टीजर के हिसाब से इस कंपनी में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 सेंसर मिलने की खबरें सामने आई हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यह कैमरा सिस्टम 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। जिससे फोटोग्राफी का लेवल हाई हो जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी इस फोन में अच्छा फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन का वज़न करीब 186 ग्राम बताया जा रहा है।

यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित Hello UI पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का Super HD LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1,264×2,780 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
ग्लोबल मार्केट में पहले ही हो चुका है लॉन्च
Motorola Signature को इससे पहले 7 जनवरी 2026 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत EUR 899.99 रखी गई थी, जो भारतीय रुपये में लगभग 82,000 रुपये के आसपास बैठती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Tata Safari EV: इलेक्ट्रिक पावर के साथ दमदार और प्रीमियम SUV, जानिए कीमत
- Vivo V70 Series Launch Soon: प्रीमियम डिजाइन और एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ मचेगा तहलका
- Samsung Galaxy A35 की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart ऑफर के बाद ₹20,000 से भी कम में मिल रहा फोन























