Vivo का बड़ा लॉन्च इवेंट, Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G ने खींचा यूजर्स का ध्यान

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

Vivo ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन चीन की मार्केट में पेश कर दिए हैं। ये Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G के नाम से लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों फोंस को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया है। ये दोनों फोन ही 5G रेडी हैं और हाई फीचर्स से लैस हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo के दोनों फोन Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G में 6.74-इंच का बड़ा LCD display दिया गया है, जिसमें 90Hz refresh rate और HD+ रेज़ोल्यूशन दिया गया है। इसका 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन scrolling को ज़्यादा स्मूथ बनाता है, जिससे UI और interaction aur bhi responsive लगता है।

Vivo Y50s 5G and Vivo Y50e 5G

दमदार परफॉर्मेंस

इन दोनों फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मौजूद है, जो 5G नेटवर्क को अच्छे से हैंडल करता है। यह प्रोसेसर खासतौर पर mid-range smartphone users के लिए powerful performance देने के लिए बनाया गया है।

इसके अलावा Vivo Y50s 5G में 8GB तक RAM और 256GB UFS 2.2 storage दिया गया है। इसके दूसरे फोन Vivo Y50e 5G में 6GB RAM और 128GB storage देखने के लिए मिलता है। ये दोनों दी फोन Android 15-base पर OriginOS 5 के साथ आते हैं। इनका user interface काफी अच्छा है।

ऑटोफोकस 13MP और 1080p रिकॉर्डिंग

कैमरे के मामले में ये दोनों फोन किसी से कम नहीं हैं इसके दोनों फोन Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके दोनों ही फोन में ऑटोफोकस भी मिलता है, जिसकी मदद से आप अच्छे शॉट्स ले सकते हैं।

फ्रंट की बात करें तो सेल्फी के लिए कंपनी ने अपने दोनों मॉडल में 5 मेगापिक्सल का selfie कैमरा दिया है। ये कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट और बैक कैमरे की मदद से आप अच्छी फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इन फोन के कैमरे में आने वाले AI फीचर्स फोटोग्राफी के लेवल को बेहतर बनाते हैं।

 पावरफुल 6,000mAh का बैकअप

बैटरी के मामले में भी Vivo ने कई बड़ी कंपनी के फोनो की टक्कर दी है। कंपनी ने अपने दोनों न्यू मॉडल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। ये बैटरी पूरे दिन फोन इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा 44W और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। ये दोनों डिवाइसेस OTG reverse charging को भी सपोर्ट करते हैं।

Vivo Y50s 5G and Vivo Y50e 5G

क्या होगी कीमत?

अभी इन फोन को कंपनी ने चीन में उतारा है जहां Vivo Y50s 5G तीन वेरिएंट में पेश किया गया और वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग अलग है। इसके 6GB+256GB वाला वेरिएंट लगभग ₹23,300 का है। इसके अलावा 8GB+256GB की कीमत लगभग ₹25,800 है और 12GB+256GB वाला लगभग ₹30,000 का है।

वहीं, कंपनी ने दूसरे फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है। Vivo Y50e 5G का 6GB+128GB वाला वेरिएंट लगभग ₹19,300 के आसपास की कीमत पर मिल जाएगा। ये स्मार्टफोन Diamond, Sky Blue और Platinum कलर ऑप्शन्स में मौजूद हैं और इन्हें Vivo की official वेबसाइट के ज़रिये खरीदा भी जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You